
मोतिहारीः 80 हजार रुपये घूस लेते दो लोगों को निगरानी विभाग ने दबोचा, गद्दे के नीचे से मिले 11 लाख
ABP News
मोतिहारी के एक ठेकेदार बबलू सिंह ने निगरानी ब्यूरो में नौ जून को रिश्वत मांगने के मामले में दर्ज कराई थी शिकायत.ब्यूरो के सत्यापन में सही मिला मामला, डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के बाद किया गया गिरफ्तार.
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ढाका ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान और कंप्यूटर ऑपरेटर शशि कुमार श्रीवास्तव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. कार्यपालक अभियंता एक ठेकेदार से 80 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान मुख्यालय से आई निगरानी विभाग की टीम ने अभियंता को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मोतिहारी के एक ठेकेदार बबलू सिंह ने निगरानी ब्यूरो में नौ जून को शिकायत दर्ज कराई थी. कहा था कि कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान एमबी बुक करने के लिए 80 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया जिसमें रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद कांड दर्ज कर डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. इसके बाद कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान और शशि कुमार श्रीवास्तव को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News