
मोटे लोग क्यों हो जाते हैं अवसाद से पीड़ित, रिसर्च में सामने आई बात
ABP News
मोटापे के कारण शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचता है लेकिन एक रिसर्च में कहा गया है कि सामाजिक कारण मोटे लोगों को अवसाद में धकेल देता है.
मोटापा न सिर्फ हेल्थ के लिए नुकसानदेह है बल्कि यह मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को अवसाद में भी धकेल देता है. बड़े पैमाने पर किए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इस बात को साबित किया है कि सामाजिक और शारीरिक दोनों कारण मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को निराशा में धकेल देता है और वह अवसादग्रस्त हो जाता है. इससे मोटे लोगों की भलाई भी नहीं हो पाती है. इस अध्ययन के नतीजे को 'Human Molecular Genetics' जर्नल में प्रकाशित किया गया है. मोटापा वैश्विक चुनौतीशोधकर्ताओं ने बताया कि ब्रिटेन में चार में से एक मोटापे के शिकार हैं और तेजी के साथ बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोटापा आज वैश्विक चुनौती बनता जा रहा है. मोटापे के कारण फिजिकल हेल्थ के बारे में कई रिसर्च सामने आ चुकी है लेकिन शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया है कि मोटापे के कारण मानसिक हेल्थ भी बहुत अधिक प्रभावित होता है. University of Exeter के शोधकर्ताओं ने मोटापे से पीड़ित व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए ब्रिटेन के 1.45 लाख लोगों के जेनेटिक डाटा का अध्ययन किया. अपने तरह के इस विस्तृत अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ऐसे जेनेटिक वेरिएंट के बारे में पता लगाया जिसका संबंध ऊच्च बीएमआई (BMI) से था.More Related News