![मोटे लोगों को ब्लड कैंसर का खतरा ज्यादा, रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/13/2579132-increases.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
मोटे लोगों को ब्लड कैंसर का खतरा ज्यादा, रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात
Zee News
नए शोध के अनुसार मोटे लोग में बिनाइन ब्लड कंडीशन होने की संभावना अधिक होती है. व्यायाम और धूम्रपान की वजह से कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है.
नई दिल्ली: नए शोध के अनुसार, मोटे लोगों में बिनाइन ब्लड कंडीशन होने की संभावना अधिक होती है, जो अक्सर मल्टीपल मायलोमा (प्लाज्मा सेल्स का बल्ड कैंसर) से पहले होती है. शोधकर्ताओं ने पाया कि वजन, धूम्रपान की आदतें और व्यायाम किसी के मल्टीपल मायलोमा विकसित होने की संभावना को प्रभावित कर सकते हैं.
More Related News