मोईन अली को मिली एक और कामयाबी, IPL के बाद इस पॉपुलर लीग में दिखाएंगे जलवा
ABP News
मोईन अली फिलहाल मौजूदा क्रिकेट के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक हैं. टी20 क्रिकेट में मोईन अली तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हुए मोईन ने शानदार फॉर्म दिखाया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर 7 करोड़ रुपये खर्च कर दांव लगाया था. आईपीएल 14 के पहले राउंड में सीएसके का यह दांव कामयाब भी रहा और मोईन अली ने नंबर तीन पर खेलते हुए शानदार पारियां खेलीं. आईपीएल की कामयाबी के बाद मोईन अली अब बर्मिंघम लीग में वेस्ट ब्रोमविच डार्टमाउथ के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. बर्मिंघम लीग में खेलने वाले मोईन अपने परिवार के पहले सदस्य नहीं हैं. मोईन का परिवार काफी सालों से इस लीग से जुड़ा हुआ है. मोइन के भाई उमर और चचेरे भाई कबीर तथा अन्य भाई इस्माइल मोहम्मद भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. मोइन के बड़े भाई कादिर क्लब के नियमित कप्तान थे लेकिन फिलहाल वह वोरचेस्टशायर की फर्स्ट टीम के कोच हैं. कादिर की अनुपस्थिति में कबीर टीम की कमान संभालेंगे.More Related News