मोंटी पनेसर बोले- इंग्लैंड के खिलाफ घातक साबित होगा यह भारतीय ऑलराउंडर, प्लेइंग इलेवन में मिलनी चाहिए जगह
ABP News
मोंटी पनेसर ने कहा, 'रविंद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारत से बाहर विदेशों में वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करेंगे.'
इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जरूर टीम में शामिल करना चाहिए, क्योंकि जडेजा इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि चार अगस्त से शुरू होगी. पनेसर ने वीडियो मैसेजिंग के जरिए फैन्स तक पहुंचाने के लिए सेलीब्रिटी कॉमर्स के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म-गोनट्स के एक कार्यक्रम में कहा, "रविंद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारत से बाहर विदेशों में वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करेंगे."More Related News