मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मुख्यमंत्री स्कूली बस में हो गए सवार, बच्चों से दिल खोलकर कीं बातें, Video
AajTak
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान वे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस में सवार हो गए. मुख्यमंत्री को बस में देख छोटे बच्चे बेहद खुश नजर आए. सीएम ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं और उनका हालचाल जाना.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सीएम धामी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे. सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो गए. स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देख काफी उत्साहित और खुश नजर आए. इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं.
मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है. वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हुए कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी शॉप पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते हैं.
यहां देखें Video
सीएम धामी ने बीते दिनों अफसरों को दी थी चेतावनी
बीते दिनों सीएम धामी का सख्त अंदाज भी सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते नजर आए थे. इस दौरान उनके पास आईएएस दीपक रावत मौजूद थे, जो कुमाऊं कमिश्नर हैं. सीएम के तेवर देख अफसर 'जी, जी' करते नजर आए थे.
दरअसल, सीएम धामी एक बैठक में सड़क पर गड्ढों को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दे रहे थे. उन्होंने अफसरों से पूछा तो अधिकारी गोल-मोल जवाब देने लगे थे. यह देख सीएम का पारा चढ़ गया और चेतावनी देते हुए कहा था कि कोई NH पर जिम्मेदारी डाल रहा है तो काई राज्य की कार्यदायी संस्था पर ठीकरा फोड़ रहा है. सभी एक साथ बैठकर तय कर लो कि क्या करना है. अब अखबार में अगर सड़क के बारे में खबर आई तो ठीक नहीं होगा.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.