
मॉरीशस की दो टूक, 'भारत को अगालेगा द्वीप पर सैन्य ठिकाना बनाने की इजाजत नहीं दी'
NDTV India
स सप्ताह की शुरुआत में न्यूज ब्रॉडकास्टर अल जजीरा ने अगालेगा द्वीप पर भारतीय सैन्य ठिकाने के लिए एक हवाईपट्टी (airstrip) और दो जैट्टी (jetties) के निर्माण की खबर दी थी. बहरहाल, बुधवार को मॉरीशस सरकार ने अगालेगा आइलैंड में सैन्य ठिकाने की इजाजत देने की किसी भी योजना से इनकार किया.
मॉरीशस ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि उसने अगालेगा (Agalega) के दूरस्थ द्वीप पर भारत को सैन्य ठिकाना (Military base) के निर्माण की इजाजत दी है. सरकार के एक अधिकारी ने AFP को बताया कि दोनों देशों के बीच इस तरह का कोई करार नहीं हुआ है. इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूज ब्रॉडकास्टर अल जजीरा ने अगालेगा द्वीप पर भारतीय सैन्य ठिकाने के लिए एक हवाईपट्टी (airstrip) और दो जैट्टी (jetties) के निर्माण की खबर दी थी. बहरहाल, बुधवार को मॉरीशस सरकार ने अगालेगा आइलैंड में सैन्य ठिकाने की इजाजत देने की किसी भी योजना से इनकार किया. यह द्वीप करीब 300 लोगों का ठिकाना है.More Related News