मॉनिटेरिंग स्कूल की संयुक्त टीम ने दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवेरेस्ट पर की चढ़ाई
ABP News
टीम सदस्यों में जवाहर इंस्टीट्यूट के कर्नल अमित बिषित, हवलदार मोहमद इक़बाल खान, हवलदार चन्दर नेगी और महफूज़ ईलाही थे. जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट के हवलदार अनिल कुमार और दीप साही इसका हिस्सा बने.
देश के दो नामी मॉनिटरिंग स्कूल की संयुक्त टीम ने दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट एवेरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. यह संयुक्त अभियान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉनटरिंग (NIM) और कश्मीर स्थित जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मौन्टेनेररिंग एंड वारफेयर स्कूल (JIM&WS) ने मिलकर पूरा किया. टीम के दो सदस्य दक्षिण कश्मीर से है. जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक JIM&WS और NIM की आयुक्त टीम ने माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) की चोटी पर जून 1 को सुबह 6:20 मिनट पर झंडा लहराया. टीम की अगुवाई जवाहर इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल Col I S Thapa, SM, VSM, MiD, कर रहे थे और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनीरिंग के प्रिंसिपल Col Amit Bisht, SM, सेकंड इन कमांड थे.More Related News