मॉनसून सत्र: 2014 के बाद सबसे अधिक हंगामा, फिर भी राज्यसभा में रोज पारित हुआ एक विधेयक
NDTV India
संसद के मानसून सत्र में वर्ष 2014 के बाद सबसे अधिक हंगामा देखने को मिला है. इतने हंगामे के बाद भी राजयसभा में औसतन एक से अधिक विधेयक हर दिन पारित किए गए.
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद के मानसून सत्र में वर्ष 2014 के बाद ‘‘सबसे अधिक हंगामे'' के बावजूद राजयसभा में औसतन एक से अधिक विधेयक हर दिन पारित किया गया. सत्र के दौरान उच्च सदन में राज्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जातियों की पहचान और सूची तैयार करने का अधिकार देने वाले संविधान संशोधन विधेयक सहित 19 विधेयक पारित किए गये. सरकार ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद यह दूसरा मौका था जब इतनी संख्या में विधेयक पारित किए गए. सरकार का कहना है कि संसद में विधायी कामकाज निपटाने की यह उसकी ‘‘प्रतिबद्धता'' और ‘‘क्षमता'' को दर्शाता है.More Related News