मॉनसून सत्र से पहले बैठकों का दौर, बेंगलुरु में विपक्ष तो दिल्ली में जुटेंगे एनडीए के दल
AajTak
जहां बेंगलुरु में तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर बैठक कर रहे हैं तो वहीं एनडीए ने भी 18 जुलाई को ही दिल्ली में अपने सभी साथी दलों की बैठक बुलाई है. दरअसल दोनों खेमे संसद के मॉनसून सत्र से पहले अपने ताकत दिखाने की कोशिश में हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक और विपक्षी दल गठबंधन की कोशिश में मंगलवार को एकजुट हो रहे हैं. वहीं इस गठबंधन की बैठक के जवाब में दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए भी एक बड़ी बैठक करने जा रही है, जिसमें कि भाजपा के अलावा 29 दलों के नेता शामिल होंगे.
पिछले महीने पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक को देखते हुए बीजेपी ने शिवसेना की तरह एनसीपी में सेंध लगाते हुए अजित पवार को अपने खेमे में मिलाकर महाराष्ट्र में एनडीए की ताकत बढ़ाई है. वहीं इसके अलावा चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, ओम प्रकाश राजभर, उपेन्द्र कुशवाह से मनमुटाव को दूर कर एनडीए में शामिल कराकर एनडीए का कुनबा बढ़ाकर विपक्षी एकता को चुनौती को स्वीकार किया है.
18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में दलों की सूची इस प्रकार हैं,
1. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
2. एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना डीएमके)
3. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.