मॉनसून सत्र कल से, कई मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरेगा विपक्ष
BBC
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जानिए इस सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन से विधेयक पारित हो सकते हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामे वाला होगा. जहाँ एक ओर नरेंद्र मोदी सरकार एक दर्जन से अधिक नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्षी दल सरकार को कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार के कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन, महँगाई और सीमा पर चीन की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे. भारतीय किसान यूनियन पहले ही कह चुकी है कि तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान मॉनसून सत्र के दौरान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन की वजह से संसद में कृषि कानूनों पर होने वाली गहमागहमी बढ़ सकती है. कोविड-19 महामारी के प्रबंधन से जुड़े मसले, खास तौर पर राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर भी विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा. हालाँकि सरकार ने टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया लेकिन उसके पहले और उसके बाद देश भर में टीकाकरण की धीमी गति का मुद्दा भी उठ सकता है. सरकार ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नया नेता बनाया है. गोयल थावरचंद गहलोत का स्थान लेंगे जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. गोयल की नियुक्ति को उनकी संगठनात्मक क्षमताओं और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अच्छे सम्बन्ध से जोड़कर देखा जा रहा है.More Related News