मॉडर्ना ने अपनी कोविड वैक्सीन को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए प्रभावी बताया, मंजूरी के लिए करेगी अप्लाई
ABP News
कोविड- 19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना ने मंगलवार को कहा कि उसकी वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी प्रभावी और सेफ है. मॉडर्ना कहा है कि वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए वह जून में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास अप्लाई करेगी.
दुनियाभर में कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है लेकिन मांग के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस बीच मॉडर्ना ने मंगलवार को कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी प्रभावी और सेफ है .कंपनी ने कहा है कि 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में कोविड -19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में कोई नई या मेजर सेफ्टी प्रॉब्लम सामने नहीं आई. अमेरिका और कनाडा ने इस महीने की शुरुआत में फाइजर -बायोएनटेक की वैक्सीन को 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दी है. मॉडर्ना कहा है कि वह जून की शुरुआत में वैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास अप्लाई करेगी. यदि मॉर्डना की वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो बच्चों के लिए फाइजर –बायोएनटेक टीके के बाद यह दूसरी वैक्सीन होगी.More Related News