
मैसूर में MBA की छात्रा से गैंगरेप-अस्पताल में भर्ती, CM ने दिए जांच के आदेश
The Quint
Mysuru Gangrape: बदमाशों ने उनसे पैसे की मांग की, लेकिन जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो पीड़िता के दोस्त पर हमला कर दिया. Police said gang members initially demanded money from them, but when they did not get the money, attacked the friend of the victim.
मैसूर (Mysuru) में एक एमबीए की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात मंगलवार की रात की है. छात्रा अपने दोस्त के साथ आ रही थी, तभी रास्ते में 4-5 लोगों ने उसको रोककर इस वारदात को अंजांम दिया.घटना मैसूर के ललितादरीपुर इलाके में रात 8 बजे हुई. लड़की कर्नाटक के बाहर की है और मैसूर में पढ़ाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना में 4 से 5 लोगों के शामिल होने की खबर है.ADVERTISEMENTइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रा चामुंडी हिल्स के एक सुनसान रास्ते पर अपने दोस्त के साथ जा रही थी. तभी कुछ लोग नशे में उनके पास आए. पहले तो उन्होंने दोनो को लूटने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप किया.पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती है और आरोपियों को पकड़े जाने की कोशिश की जा रही है.ADVERTISEMENTमैसूर के पुलिस आयुक्त चंद्रगुप्त ने कहा कि ये मामला बहुत संवेदनशील है. हम बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित का बयान मिलने पर पता चलेगा कि हमला कैसे हुआ था. इस बीच उसके दोस्त ने एक बयान दिया है और हमने उसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. हमने जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. हम सभी पक्ष से देख रहे हैं. हम घटना की प्रभावी ढंग से जांच करना चाहते हैं.ADVERTISEMENTकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, जो इस वक्त दिल्ली में हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाने का निर्देश दिया गया है. मैंने डीजीपी से कहा है कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है उनकी पहचान की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि वे दोनों विद्यार्थी हैं, कल शाम करीब साढ़े सात बजे वे हेलीपैड के पास वन क्षेत्र में गए थे. उनके पीछे गए कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया. दोपहर करीब 1.30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सुबह अस्पताल से मेमो मिला. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आगे की पूछताछ जारी है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News