मैसूर गैंगरेप: गृहमंत्री बोले- पीड़ितों को सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए था, आलोचना के बाद पलटे
The Wire
बीते 24 अगस्त को मैसूर शहर के बाहरी इलाके में एक छात्रा के साथ कथित रूप से पांच लोगों ने बलात्कार किया और उनके पुरुष मित्र पर भी हमला किया. इसके बाद गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि वह सुनसान जगह है, उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गृहमंत्री के बयान से असहमति जताते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था.
नई दिल्ली: कर्नाटक के मैसूर में 23 वर्षीय छात्रा के गैंगरेप मामले अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसी बीच कर्नाटक के गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने ने गुरुवार को यह सुझाव देकर विवाद छेड़ दिया कि महिला और उसके दोस्त को अधिक सावधान रहना चाहिए था और सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए था. हालांकि व्यापाक आलोचना के बाद गृहमंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं अपना बयान वापस लेता हूं.’ साथ ही उन्होंने ‘कांग्रेस मेरा बलात्कार करने की कोशिश कर रही है’ टिप्पणी और मैसूर गैंगरेप की घटना पर उनका इस्तीफा मांगने वाले कांग्रेस नेताओं की आलोचना की.More Related News