
'मैसूर का शेर' कहे जाने वाले टीपू सुल्तान: नायक या जिहादी शासक
BBC
मैसूर के शासक को टीपू सुल्तान को कोई देशभक्त तो कोई हिंदू विरोधी शासक बताता है. टीपू सुल्तान की बरसी पर बीबीसी का विशेष लेख.
मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान को एक बहादुर और देशभक्त शासक के रूप में ही नहीं धार्मिक सहिष्णुता के दूत के रूप में भी याद किया जाता है. टीपू की बरसी पर एक बार फिर पढ़िए बीबीसी का विशेष लेख. भारत में पिछले कुछ वर्षों से दक्षिणपंथी इतिहासकार टीपू को एक क्रूर और हिंदुओं के दुश्मन मुस्लिम सुल्तान के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. टीपू के हिंदुओं का सफ़ाया करने वाला शासक बताया जा रहा है. कर्नाटक में पिछले चुनाव अभियान के दौरान भी कई बार ये सवाल उठाया गया कि टीपू राज्य का नायक है या हिंदुओं का विरोधी अत्याचारी शासक. टीपू सुल्तान मैसूर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर श्रीरंगपट्टनम में एक सुंदर मकबरे में अपने पिता हैदर अली और माँ फ़ातिमा फ़ख़रुन्निसा के बाज़ू में दफन हैं. श्रीरंगपट्टनम टीपू की राजधानी थी और यहां जगह-जगह टीपू के युग के महल, इमारतें और खंडहर हैं.More Related News