
मैसूरः गैंगरेप पर आक्रोश के बीच लड़कियों के आने-जाने पर विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश
NDTV India
मैसूर में छात्रा से गैंगरेप के बाद मैसूर विश्वविद्यालय ने कड़ा फैसला लिया है. शाम 6.30 बजे के बाद परिसर में छात्राओं की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
मैसूर में छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मैसूर विश्वविद्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर आदेश जारी किया है कि शाम 6.30 बजे के बाद छात्राओं के मनसंगोत्रिया परिसर में आने-जाने की रोक रहेगी. छात्राओं के लिए इसी तरह का आदेश कुक्कराहल्ली झील परिसर के लिए भी जारी किया गया है. विश्वविद्यालय ने कहा, "पुलिस विभाग के मौखिक निर्देश पर" सर्कुलर जारी किया गया है, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी हर दिन शाम 6 से 9 बजे के बीच परिसर में गश्त करेंगे.More Related News