मैरिज एनिवर्सरी के लिए पुलिसकर्मी की अजीब अर्जी, लिखा- 'पश्चताप दिवस' की छुट्टी देने की कृपा करें
AajTak
Amravati Policeman Leave Application: पुलिसकर्मी का अजीबो गरीब आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इस अर्जी को चटखारे ले-लेकर शेयर कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए अनोखी अर्जी दी है. थानेदार को मराठी भाषा में दिया गया यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल इस मामले में आवेदनकर्ता या दूसरे पुलिस अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.
दरसअल, जिले के मंगरुल दस्तगीर थाने के एक पुलिस कर्मचारी ने सोमवार यानी 28 मार्च को अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए थाना प्रभारी को छुट्टी का एक आवदेन दिया. इसमें लिखा कि उसे 27 मार्च की साप्ताहिक छुट्टी की जगह 29 मार्च को शादी की सालगिरह पर छुट्टी दे दी जाए.
मराठी भाषा में लिखे इस छुट्टी के आवेदन में चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मी ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी (Marriage Anniversary) को 'पश्चताप दिवस' का नाम दिया है. अंग्रेजी में इसे Repentance day कह सकते हैं.
जाहिर-सी बात है कि पुलिसकर्मी की यह अर्जी अब पूरे जिले के पुलिस महकमे समेत सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बन गई है. 'पश्चताप दिवस' सिर्फ इन दो शब्दों की वजह से इसे चटखारे लेते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. साथ ही एक जिले से निकलकर अब यह एप्लीकेशन इतनी वायरल हुई है कि प्रदेश के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर तक पहुंच गई है.
इस मामले में अब तक आवेदनकर्ता पुलिसकर्मी या फिर पुलिस विभाग के आला अफसरों को कोई बयान नहीं आया है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि थाना प्रभारी ने इस अर्जी को पढ़ने के बाद अपने मातहत को छुट्टी दी होगी या नहीं.
इससे पहले, मध्य प्रदेश के एक पुलिसकर्मी दिलीप अहिरवार की छुट्टी का आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने साले की शादी के लिए छुट्टी मांगी थी. थाना प्रभारी को दिए एप्लीकेशन में कॉन्स्टेबल ने लिखा था, ''मुझे साले की शादी में जाना अति आवश्यक है. पत्नी ने धमकी दी है कि अगर भाई की शादी में नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.'' हालांकि, इस पत्र के वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को अनुशासनहीनता के आरोप में आवेदनकर्ता पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.