
मैनपुरी के DM बोले- जिले में स्थिति नियंत्रण में, एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट लगने की उम्मीद
ABP News
मैनपुरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं रही. अगले एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट लगने की उम्मीद है.
एबीपी गंगा पर DM e-कॉन्क्लेव में मैनपुरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह जुड़े. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. मैनपुरी में कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं रही, नोएडा प्लांट से भी हमने मदद ली. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पांच टीमें जिले में काम कर रही हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों में यह टीमें ट्रैकिंग और ट्रेसिंग का काम कर रही हैं. इसके साथ ही यह निगरानी समितियां लोगों को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवा रही हैं.More Related News