
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का भारतीयों के लिए भावुक संदेश
ABP News
फुटबॉल जगत के सबसे सम्मानित कोच में से एक गार्डियोला ने इस खतरनाक वायरस से पार पाने के लिये स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध किया.
इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने आज भारतीयों के लिये भावनात्मक संदेश भेजा और कहा कि उनकी टीम मैदान पर उनके लिए खेल रही है और उनसे कोविड-19 की लड़ाई में मजबूत बने रहने का आग्रह किया. फुटबॉल जगत के सबसे सम्मानित कोच में से एक गार्डियोला ने इस खतरनाक वायरस से पार पाने के लिये स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध किया. भारत अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.More Related News