
मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम कर सकती है ये तीन बदलाव, जानें कौन हो सकते हैं शामिल
ABP News
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है.आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है. अबतक हुए चार मुकाबले में पहला मैच बारिश के कारण ड्रा रहा था. वहां दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और भारतीय टीम को पारी और बड़े अंतर से हराया. तीसरे मुकाबले में जीत के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अब वापसी करेगी, पर भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड टीम शिकस्त दे दी और उनके वापसी करने की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब इस सीरीज का आखिरी और पांचवा मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारतीय टीम आखिरी मुकाबले को भी जीतकर इस श्रंख्ला को 3-1 से जीतना चाहेगी. वहीं इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है.More Related News