मैच में बदतमीजी करने के बाद Shakib Al Hasan पर लगा 3 मैच का बैन, देना होगा 5 लाख जर्माना
Zee News
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मैच के दौरान अपने खराब बर्ताव के चलते एक नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर 3 मैचों का प्रतिबंध लगया गया है साथ ही उन्हें 5 लाख का जुर्माना भी देना होगा.
ढाका: ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 के एक मैच में अंपायर पर गुस्सा जताने और स्टंप को लातमार कर गिराने के मामले में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही है. शाकिब पर अब 3 मैचों का प्रतिबंध और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. JUST IN: Shakib Al Hasan has been banned for three Dhaka Premier League matches and fined BDT 5 lakh Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. It’s a shame. Adding One more ESPNcricinfo की खबर के अनुसार, ‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब अल हसन पर ढाका प्रीमियर लीग के दौरान उनकी तुनकमिजाजी के कारण 3 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) — Saif Hasnat (@saifhasnat) — Gaurav Gulati (@gulatiLFC)More Related News