
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए UAE के दो क्रिकेटर, ICC ने लगाया आठ साल का बैन
ABP News
ICC ने मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के दो क्रिकेटरों पर आठ-आठ साल का बैन लगा दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट टीम के आमिर हयात और अशफाक अहमद पर आठ-आठ साल का बैन लगा दिया है. आईसीसी ने यूएई के खिलाड़ियों आमिर और अशफाक को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आठ साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है. बता दें कि आमिर और अशफाक पर 2019 में टी20 विश्व कप क्वालीफायर में पैसा या गिफ्ट लेकर मैच के नतीजे को प्रभावित करने का आरोप लगा था. इसके बाद आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों को उसी समय सस्पेंड कर दिया था. लेकिन अब उन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है.More Related News