
मैच के दौरान Shakib Al Hasan ने की बदतमीजी की सारी हदें पार, अब मांगी माफी
Zee News
मैच के दौरान अपने बर्ताव के लिए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने माफी मांगी है. मैच में शाकिब ने स्टंप उखाड़े और अंपायर पर चिल्लाने लगे, इतना ही नहीं उन्होंने एक बार स्टंप को लात भी मारी.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक नए विवाद में फंस गए हैं. मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अंपायर से लड़ पड़े, इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने स्टंप तक उखाड़ डाले. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब शाकिब ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है. Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. It’s a shame. One more... Shakib completely lost his cool. Twice in a single game. Such a shame! Words fell short to describe these... Chih... शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ट्विटर पर इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है. मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है. मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा. सब को प्यार’. — Saif Hasnat (@saifhasnat)More Related News