
मैचिंग ब्लू आउटफिट्स में राखी सेलिब्रेट करते दिखे Kapil Sharma के क्यूट बच्चे, कॉमेडियन ने शेयर की प्यारी तस्वीरें
ABP News
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बेटा-बेटी अनायरा (Anayra) और त्रिशान (Trishaan) मैचिंग ब्लू एथनिक आउटफिट्स में राखी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.
Kapil Sharma Kids Photos: बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें से एक कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी हैं जिन्होंने राखी के मौके पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल के बेटा-बेटी अनायरा और त्रिशान मैचिंग ब्लू एथनिक आउटफिट्स में राखी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में अनायरा गोल्डन हेडबैंड और ब्लू ड्रेस पहनी हैं. वहीं त्रिशान वाइट पेंट और फुल स्लीव कुर्ता पहने दिख हे हैं.More Related News