मैगजीन के कवर पेज पर छाए Kapil Sharma, उल्टा लेटकर किया अपना सिग्नेचर स्टेप
ABP News
जैसे कपिल ने अपने नए शो की खबर देकर अपने फैंस को न्यू ईयर का तोहफा दिया ठीक वैसे ही कपिल शर्मा को एक लीडिंग मैगजीन ने उन्हें अपने कवर पेज का स्टार बनाकर तोहफा दे डाला.
Kapil Sharma on Magazine: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जल्द ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. आई एम नॉट डन येट में कपिल शर्मा अपनी कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे. इस शो की जब से अनाउंसमेंट हुई है तभी से कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं, और जैसे ही कपिल ने अपने नए शो की खबर देकर अपने फैंस को न्यू ईयर का तोहफा दिया ठीक वैसे ही कपिल शर्मा को एक लीडिंग मैगजीन ने उन्हें अपने कवर पेज का स्टार बनाकर तोहफा दे डाला.
हाल ही में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमे एक्टर हस्ते खिलखिलाते हुए अपना फेवरेट सिग्नेचर स्टेप (Kapil Sharma Signature Step) कर रहें हैं, वो भी एक ट्विस्ट के साथ. कपिल इस पोस्टर में जमीन पर लेटे अपने पैरों को हवा में लटकाए ये पोज दे रहें हैं. कुछ ही देर में इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, कपिल शर्मा को मिल रही कामयाबी देख फैंस काफी खुश हैं.