
'मैं BJP के निशाने पर,असम में 35% वोटों को महागठबंधन के पाले में ला सकता हूं': बदरुद्दीन अजमल
NDTV India
Assam Assembly Election: एआईयूडीएफ के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो BJP से टक्कर ले सकती है. इसलिए हमने गठबंधन बनाया है.
एआईयूडीएफ के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. अजमल ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र निशाना वो हैं. वह कांग्रेस गठबंधन की ओर 35 फीसदी वोट ला सकते हैं. वह महाजोत के महत्वपूर्ण किरदार हैं. बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो BJP से टक्कर ले सकती है. इसलिए हमने गठबंधन बनाया है.More Related News