
'मैं संजय हूं, पर महाभारत वाला नहीं जिनके पास दिव्य दृष्टि थी...', ट्रंप टैरिफ से जुड़े सवाल पर बोले RBI गवर्नर
AajTak
RBI Governor On Tariff Effect: रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने ट्रंप टैरिफ के भारत पर प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि China समेत अन्य देशों की तुलना में इसका असर भारत पर कम पड़ा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को दो दिवसीय एसपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के ऐलान के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के रेसिप्रोकल टैरिफ से शुरू हुए ग्लोबल ट्रेड वॉर (Trade War) को लेकर चिंता जाहिर की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप टैरिफ के भारत पर होने वाले प्रभावों और इसके चलते रेपो रेट में कटौती के सवाल पर कहा, 'मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत (Mahabharata) वाला नहीं, हम भारत की ग्रोथ को मैनेज करने के लिए प्रयास करेंगे.'
'मैं महाभारत वाला संजय नहीं...' RBI Governor संजय मल्होत्रा ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करने के बाद टैरिफ वॉर के बीच रेपो रेट में कटौती को लेकर महाभारत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ वृद्धि (Tariff Hike) का भारत पर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम असर पड़ा है, जबकि हमारे पास तुलनात्मक लाभ ज्यादा हैं, टैरिफ को लेकर RBI सतर्क है. इस ट्रेड वॉर के बीच रेपो रेट कहां तक जाएंगे, इसे लेकर उन्होंने कहा कि,'मैं संजय हूं, लेकिन मैं महाभारत का संजय नहीं हूं कि इतनी दूर की बात देख सकूं. मेरे पास उनके जैसी दिव्य दृष्टि नहीं है, लेकिन हम अपने देश में विकास और महंगाई को संयुक्त रूप से प्रबंधित करने का प्रयास करेंगे.'
टैरिफ का भारत पर कम असर भारत पर ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff On India) की बात करें, तो US ने भारत पर 26 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है और ये बुधवार सुबह 9.31 बजते ही लागू हो गया है. इसके प्रभावों को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चीन और अन्य देशों की तुलना में भारत पर इन टैरिफ का असर बहुत कम है. हमारा कुल निर्यात सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 12% है और मुझे ऐसा लगता है कि अमेरिका के लिए यह महज 2% है.
इसे लेकर आंकड़े गिनाते हुए RBI Governor ने कहा कि आप इसकी तुलना वैश्विक स्तर पर कुछ अन्य देशों से करें, तो चीन का लगभग 19% है, जबकि जर्मनी का कुल निर्यात 37% है और यूरोपीय संघ का 30% से अधिक है. ऐसे में उस सीमा तक, हम कुछ अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं. यही कारण है कि आप देख रहे हैं कि भारत पर ये रेसिप्रोकल टैरिफ इनमें से कुछ देशों की तुलना में कम हैं, क्योंकि उन देशों की तुलना में हमारा अधिशेष बहुत कम है.
इंडियन करेंसी को लेकर बोले RBI गवर्नर भारतीय करेंसी रुपया (Rupee) को लेकर भी रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बात की और कहा कि केंद्रीय बैंक रुपये के किसी विशेष स्तर को टारगेट नहीं कर रहा है, बल्कि केवल अत्यधिक अस्थिरता के दौरान ही इसमें हस्तक्षेप करेगा. इसके अलावा गोल्ड लोन (Gold Loan) को लेकर उनका कहना है कि इस संबंध में प्रस्तावित दिशा-निर्देशों का उद्देश्य इससे जुड़े मानदंडों को कड़ा करना नहीं है, बल्कि ऋणदाताओं का व्यवहार तर्कसंगत बनाना है.
Repo Rate में इतनी कटौती इससे पहले सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर ने MPC Meeting के नतीजों का ऐलान करते हुए रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) की खुशखबरी दी. बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट या 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद यह 6.25 फीसदी से कम होकर अब 6 फीसदी रह गया है. इससे पहले पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फरवरी 2025 में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में बदलाव करते हुए इसे 25 बेसिस पॉइंट घटाया था.

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.