
‘मैं यदि फ़िल्में करना नहीं छोड़ता तो अमिताभ शायद ही कभी सुपरस्टार बन पाते’, पढ़िए ऐसा क्यों बोले थे Rajesh Khanna?
ABP News
राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में आगे कहा था कि अमिताभ की सक्सेस देख उन्हें प्राउड फील होता है और यह पूरी इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए भी फक्र की बात है.
दिवंगत स्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना ने अपने करियर में बैक टू बैक 15 हिट फ़िल्में दी थीं, कहते हैं कि काका का यह रिकॉर्ड आज तक कोई दूसरा स्टार नहीं तोड़ पाया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजेश खन्ना की स्टारडम और फिर डाउनफॉल के बारे में बताएंगे. राजेश खन्ना रोमांस के किंग कहे जाते थे लेकिन बदलते दौर के साथ अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन का जो नया ट्रेंड इंडस्ट्री में लेकर आए उसने बिग बी को नया सुपरस्टार बना दिया था.More Related News