!['मैं बहुत खुश हूं लेकिन थोड़ा दुखी...", जानें- क्या बोलीं पुष्कर सिंह धामी की मां और पत्नी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/rrhuejeg_pushkar-singh-dhamis-mother_625x300_03_July_21.jpg)
'मैं बहुत खुश हूं लेकिन थोड़ा दुखी...", जानें- क्या बोलीं पुष्कर सिंह धामी की मां और पत्नी
NDTV India
नए नेता के चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि नए नेता का चुनाव करने के बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन COVID के कारण, यह अमल में नहीं आ सका.
उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) होंगे. धामी कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक हैं. वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं. धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी रहे हैं. धामी की संघ से भी नजदीकियां हैं. पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया. उन्होंने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उधर, नये मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद धामी की मां और पत्नी का भी बयान सामने आये हैं.More Related News