)
मैं पलटा नहीं हूं, बल्कि पटकनी दी है...इशारों-इशारों में जयंत चौधरी का अखिलेश यादव पर हमला
Zee News
RLD-BJP Muzaffarnagar rally: रालोद मुखिया ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि यूपी के सीएम जो रहे हैं, मैंने अभी तक उनके लिए कुछ बोला नहीं है और मैं बोलूंगा भी नहीं. वो चाहें तो गाली दे लें. मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं.
RLD-BJP Muzaffarnagar rally: राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसे पटकनी देना कहते हैं. मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं, थोड़ी बहुत मैं भी जानता हूं.
More Related News