'मैं गैस बचाने के लिए एक वक़्त खाना बनाती हूं, दो महीने सिलेंडर चलाना पड़ता है'
BBC
गैस कंपनियों ने शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पचास रुपये बढ़ा दी है और अब ये सिलेंडर एक हज़ार रुपये का हो गया है.
दिल्ली के कल्याणपुरी में गुमटी में चाय की दुकान चलाने वाली पप्पी देवी को जैसे ही एलपीजी सिलेंडर के दाम पचास रुपये बढ़ने का पता चला उन्होंने गहरी सांस ली.
किराये के कमरे में अकेली रहने वाली पप्पी कहती हैं, "मैं फुटकर में गैस ख़रीदती हूं, सौ रुपये देने पड़ते हैं एक किलो के, अब और ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. लेकिन चाय के दाम नहीं बढ़ा सकती."
पास ही रहने वाली शांति देवी के बेटे 12 हज़ार रुपये महीना की नौकरी करते हैं.
वो कहती हैं, "घर की कमाई बढ़ नहीं रही है लेकिन हर चीज़ महंगी होती जा रही है. बाकी चीज़ों से समझौता किया जा सकता है लेकिन गैस सिलेंडर के बिना काम कैसे चलेगा?"
शांति कहती हैं, "महंगाई का ये झटका ऐसा है कि इसके आगे करंट भी हलका है. ऐसा लग रहा है सरकार हमें करंट लगा रही है और हम बिलबिला रहे हैं."