
'मैं कहानी लिखने के लिए शराब पीता हूं', 'केजीएफ' डायरेक्टर ने किया नशे की आदत का खुलासा
ABP News
साउथ इंडियन सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. एक लंबे इंतज़ार के बाद 'केजीएफ 2' आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
साउथ इंडियन सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. एक लंबे इंतज़ार के बाद 'केजीएफ 2' आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. उससे पहले फिल्म की पूरी स्टार इसका जमकर प्रमोशन कर रही है. प्रमोशन के दौरान सभी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ से जुड़े खुलासे कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में 'केजीएफ' के निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी निजी ज़िदगी से जुड़ा एक खुलासा किया है जो थोड़ा चौंकाने वाला है. प्रशांत ने ये खुलासा करने के साथ मीडिया से ये तक कहा कि आप मेरी इस बात छुपाएंगे नहीं छापेंगे.
दरअस, प्रशांत नील, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने अपनी शराब पीने की आदत का खुलासा किया है. एक मीडिया पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान, प्रशांत नील ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं इसे एक शर्त के साथ बताऊंगा कि आप मुझसे वादा करें कि आप मेरे इंटरव्यू के इस हिस्से को नहीं काटेंगे.'