'मैं इसलिए एक साथ कई प्रेमी और पार्टनर चाहती हूँ'
BBC
मुवुंबी का तर्क है कि मर्दों के लिए एक से ज़्यादा पत्नियां या पार्टनर पुराना रिवाज है लेकिन महिलाओं को लेकर वर्जनाओं की बात की जाती है.
जीवन के अपने शुरुआती सालों से ही मुवुंबी नेडज़ालामा एक ही शख़्स से विवाह की प्रथा पर सवाल उठाती रही थीं.
वह हमेशा अपने माता-पिता से पूछा करती थीं कि क्या आप लोग बाक़ी जिंदगी भी एक ही साथ रहोगे.
मुवुंबी ने बीबीसी से बताया, "मुझे लगता था कि हमारे जीवन में आए लोगों को मौसम की तरह बदलते रहना चाहिए. लेकिन मेरे आसपास की दुनिया में सब जगह एक शख़्स से रिश्ते की बात सिखाई गई थी, सिनेमा और चर्च में भी यही कहा जाता था, लेकिन मैं इसे पूरी तरह समझ नहीं सकी कभी."
अब मुवुंबी 33 साल की हो चुकी हैं. उनकी पहचान ऐसी महिला की है, जिनका एक से अधिक लोगों से रिलेशनशिप है और किसी रिलेशनशिप में वह कोई बंधन नहीं मानती हैं. इतना ही नहीं, वह दक्षिण अफ्रीका में ऐसे समुदाय के हितों की रक्षा के लिए वह आवाज़ उठाती रही हैं.
वह बताती हैं, "अभी मेरा एक मुख्य पार्टनर है, जिसके साथ वर्तमान में मैं इंगेज हूँ और हमारे बच्चे भी हैं. मेरे दूसरे पार्टनर हम सब के लिए काफ़ी ख़ुश हैं. मेरा मुख्य पार्टनर शादी करना नहीं चाहते, लेकिन भविष्य में मैं ऐसी शादी की कल्पना करती हूँ, जिसमें एक साथ मैं एक से ज़्यादा शख़्स के साथ शादी कर सकूं. मैं लोगों की तरफ़ आकर्षित होती हूँ, चाहे वह किसी जेंडर के हों."