
"मैं अपने बयान पर कायम", सुप्रीम कोर्ट में रेप के मामलों में टिप्पणियों को लेकर दिए बयान पर बोलीं वृंदा करात
NDTV India
CPM पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने रेप से जुड़े दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को लेकर प्रधान न्यायाधीश को खत लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रेप पीड़ित रोबोट नहीं होतीं, जिनकी भावनाओं और सोच का रिमोट कंट्रोल किसी दूसरे के पास हो.
माकपा नेता वृंदा करात (Brinda Karat) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में रेप से जुड़े दो मामले में की गई टिप्पणियों को लेकर दिए अपने बयान पर कायम हैं. करात ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने औपचारिक रूप से एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसका उन्होंने आज जवाब दे दिया है. करात ने कहा, मेरे मकसद के बारे में ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जो व्यक्तिगत आरोप थे. लिहाजा अपने बारे में टिप्पणियों का मैंने कोई जवाब नहीं दिया है.More Related News