
मैंने प्यार किया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत देने वाले म्यूजिशियन राम लक्ष्मण का निधन
NDTV India
राजश्री प्रोडक्शंस की ब्लॉकबस्टर फिल्मों- मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, और हम साथ साथ हैं में अपने काम के लिए जाने जाने वाले दिग्ग्ज संगीत निर्देशक रामलक्ष्मण का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. संगीतकार, जिनका असली नाम विजय पाटिल था, का शनिवार तड़के नागपुर में उनके आवास पर निधन हो गया. उनके बेटे अमर ने यह जानकारी दी.
राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshree Productions) की ब्लॉकबस्टर फिल्मों- "मैंने प्यार किया", "हम आपके हैं कौन", और "हम साथ साथ हैं" में अपने काम के लिए जाने जाने वाले दिग्ग्ज संगीत निर्देशक रामलक्ष्मण (Ramlaxman) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. संगीतकार, जिनका असली नाम विजय पाटिल था, का शनिवार तड़के नागपुर में उनके आवास पर निधन हो गया. उनके बेटे अमर ने यह जानकारी दी. अमर ने बताया, "उन्होंने छह दिन पहले कोविशील्ड की दूसरी खुराक ली थी. उस समय कोई समस्या नहीं थी... लेकिन जब वह घर आए तो उन्हें कमजोरी हो गई. उनकी सेहत खराब होने लगी.More Related News