'मैंने नेतन्याहू से गाजा युद्ध खत्म करने को कहा था...', जब इजरायली PM से हुई थी डोनाल्ड ट्रंप की बात
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने युद्ध खत्म करने की गुजारिश की और कहा कि इसे जल्दी खत्म करना होगा, लेकिन जीत हासिल करो, अपनी जीत हासिल करो और इसे खत्म करो. इसे रोकना होगा, हत्या को रोकना होगा."
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार (15 अगस्त) को न्यू जर्सी गोल्फ क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 80 मिनट की इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बाइडेन प्रशासन के आर्थिक रिकॉर्ड से जोड़ने की कोशिश की. पत्रकार के एक सवाल पर अनंत सिंह ने कहा, "मैंने जुलाई में अपनी आखिरी मीटिंग के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा था कि वे गाजा में इजरायल के युद्ध को जल्द खत्म करें."
ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने युद्ध खत्म करने की गुजारिश की और कहा कि इसे जल्दी खत्म करना होगा, लेकिन जीत हासिल करो, अपनी जीत हासिल करो और इसे खत्म करो. इसे रोकना होगा, हत्या को रोकना होगा.
हाल की रिपोर्ट का खंडन
डोनाल्ड ट्रंप जुलाई के आखिरी में नेतन्याहू के साथ अपने निवास मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) पर हुई बैठक का जिक्र कर रहे थे, जब नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर आए थे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: 'बाइडेन का तख्तापलट हुआ है...', एलॉन मस्क को दिए इंटरव्यू में बोले ट्रंप
नेतन्याहू के कार्यालय और ट्रंप दोनों ने गुरुवार को एक्सियोस (Axios) की उस रिपोर्ट का अलग खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले दिन गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई वार्ता के बारे में बात की थी. इसके अलावा, ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को देश में फैली मंहगाई के लिए दोषी ठहराया.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?