
"मैंने देखा था सपना": शुभम के UPSC टॉप करने पर बोले पिता, गांव में जश्न का माहौल
NDTV India
शुभम के पिता ने कहा कि मैंने एक सपना देखा था ऊंचाई पर जाने का लेकिन किसी कारण से जब हम इसे पूरा नहीं कर पाए तो संकल्प किया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चे को उसी ऊंचाई पर पहुंचाना चाहता था, जिसका सपना हर कोई देखता है.
UPSC Result: यूपीएससी में टॉप करने के बाद शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) के घर उनके परिवार के लोगों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है, कटिहार के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव में उनके घर में जश्न का माहौल है, शुभम के पिता देवानंद सिंह उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर है जबकि मां हाउसवाइफ है उनकी एक बहन पहले से ही इंदौर में उच्च पद पर है. साल 2019 में भी यूपीएससी में 290 रैंक लाने के बाद सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री वाले शुभम फिलहाल इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस पुणे में पदस्थापित हैं.
More Related News