'मैंने दर्द झेला, बेटियों को नहीं तड़पने दूंगी', खतना के डर से मुस्लिम महिला ने छोड़ा देश
AajTak
दुनिया के बहुत से देशों में खतना अब भी चलन में है. इसमें छोटी बच्चियों के जननांगों के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग कर दिया जाता है. तर्क दिया जाता है कि इससे महिलाओं की यौन इच्छा कम होती है और वो शादी से पहले किसी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनातीं. इसी खतरनाक प्रक्रिया से अपनी दो जुड़वां बेटियों को बचाने के लिए एक अफ्रीकी महिला अपने देश से भाग आई.
'वो लोग मेरी नन्हीं बच्चियों का खतना करना चाहते थे. मेरी मां और सास मुझ पर अपनी बेटियों का खतना कराने का दबाव डाल रही थीं. जब मना किया तो मेरी अपनी मां ने मेरी बच्चियों को किडनैप कर लिया. मैं किसी तरह अपनी बच्चियों को खतना से बचाकर लाई. इसके बाद मेरे पास अपना देश छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था.' फातमा ओसमान ने जब अपनी दो छोटी जुड़वां बच्चियों को खतना से बचाने के लिए अपना देश छोड़ा तब उनके पास महज दो सूटकेस थे.
उनके पति ने अपनी सारी कमाई पत्नी और बेटियों की सुरक्षा के लिए उन्हें देश से बाहर भेजने में लगा दी. पैसों की तंगी के चलते वो अपने परिवार के साथ देश से नहीं भाग सके. फातमा अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से एक साल पहले भागकर आयरलैंड आ गई थीं.
32 साल की फातमा एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में कहती हैं, 'मैंने अपना देश अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए छोड़ दिया. हमारा बोंदो समाज चाहता था कि मेरी बच्चियों का खतना हो और मैं उसके सख्त खिलाफ थी. बोंदो समाज में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से क्लिटोरिस को काटकर अलग कर दिया जाता है. यह खतरनाक होता है और कुछ बच्चियां तो इस कारण मर भी जाती हैं. जब 15 साल की उम्र में मेरा खतना हुआ था तब बहुत तेज दर्द हुआ था. मैं अपनी बेटियों को दर्द से तड़पता नहीं देख सकती थी.'
संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा के मुताबिक, खतना यानी फीमेल जेनिटल म्युटिलेशन (FGM) में लड़की के जननांग के बाहरी हिस्से को काटकर इसकी बाहरी त्वचा निकाल दी जाती है. संयुक्त राष्ट्र इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन मानता है. साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर इसे दुनिया भर से खत्म करने का संकल्प लिया था.
बावजूद इसके, अभी भी 92 देशों में महिलाओं को खतना का शिकार होना पड़ रहा है. यूएन पॉप्यूलेशन फंड (UNFPA) का अनुमान है कि दुनिया भर में 20 करोड़ लड़कियां और महिलाएं खतना का शिकार हैं.
खतना कराने के लिए मां ने ही बच्चियों को कर लिया किडनैप
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.