मेहुल चौकसी की पत्नी बोलीं- अगर उन्हें वाकई जिंदा वापस लाना चाहते हैं तो क्यों किया जा रहा शारीरिक और मानसिक अत्याचार
ABP News
मेहुल की पत्नी ने आगे कहा- लोगों से मिलने के बाद जहां तक मुझे पता चला है कि मीडिया चैनलों पर जिस महिला को दिखाया जा रहा है, वे वो महिला नहीं है, जिसे वह बरबरा के तौर पर जानते हैं.
भारत का भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को देश वापस लाने के लिए लगातार एजेंसियों की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. इधर उसकी पत्नी प्रीति चौकसी ने कहा कि क्यों उनके पति को शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है. प्रीति ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- महिला मेरे पति की जानकारी थी, जब पति एंटीगुआ आ जाएंगे तो वे महिला देखने आएगी. मेहुल की पत्नी ने आगे कहा- लोगों से मिलने के बाद जहां तक मुझे पता चला है कि मीडिया चैनलों पर जिस महिला को दिखाया जा रहा है, वे वो महिला नहीं है, जिसे वह बरबरा के तौर पर जानते हैं.More Related News