मेहुल चौकसी अरेस्ट: ABP से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम नहीं चाहते वह यहां लौटे, भारत को सौंपे डोमेनिका सरकार
ABP News
पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा- हमारे पास अपने किसी नागरिक को देश में आने से रोकने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. मगर इसीलिए इस मामले में हमने डोमिनिका से उसे भारत भेजने का आग्रह किया है.पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा- भारत और एंटीगुआ-बार्बुडा के बीच मजबूत रिश्ते हैं. हम चाहेंगे कि अच्छे लोग आएं जिनका चरित्र भी अच्छा हो. ऐसे लोग न आएं जो कानून के भगोड़े हों.
मेहुल चौकसी अरेस्ट: भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर एंटीगुआ एंड बार्बुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि हम नहीं चाहते कि अब मेहुल चौकसी यहां लौटे. हम चाहते हैं कि डोमिनिका सरकार उसे सीधे भारत के सौंप दे. मेहुल चोकसी फिलहाल डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है. चौकसी को सीधे भारत डिपोर्ट करे डोमिनिका सरकार- गेस्टन ब्राउनMore Related News