![मेहुल चोकसी: मैं उनकी गर्लफ़्रेंड नहीं हूं - बारबरा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EC82/production/_118864506_20210609083l.jpg)
मेहुल चोकसी: मैं उनकी गर्लफ़्रेंड नहीं हूं - बारबरा
BBC
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगा प्रकरण में बीते कई दिनों से मीडिया द्वारा 'मिस्ट्री गर्ल' क़रार दी जा रहीं बारबरा जाबारिका ने सामने आकर अपना पक्ष रखा है.
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगा प्रकरण में बीते कई दिनों से मीडिया द्वारा 'मिस्ट्री गर्ल' क़रार दी जा रहीं बारबरा जाबारिका ने अब सामने आकर अपना पक्ष रखा है. बारबरा का कहना है कि चोकसी को अग़वा किए जाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. वो मेहुल की गर्लफ़्रेंड नहीं थीं, बस दोस्त भर थीं. उनका दावा है कि उन्हें मेहुल के बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बारबरा ने कुछ मीडिया संस्थानों और न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में अपना ये पक्ष रखा है. उनका कहना है कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही चोकसी के बैकग्राउंड का पता चला. वहीं, तमाम बड़े क़ानूनी मामलों में भारत सरकार की पैरवी कर चुके वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा है कि चोकसी को वापस लाने का काम कुछ महीनों नहीं बल्कि कुछ हफ़्तों में पूरा हो जाएगा. उधर, एंटीगा के सूचना मंत्री ने कहा है कि मेहुल चोकसी को एंटीगा की नागरिकता देते समय उन्हें उनके बैकग्राउंड की जानकारी नहीं थी. इसलिए अब एंटीगा उनकी नागरिकता रद्द करना चाहता है.More Related News