मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशों को झटका, डोमिनिका के हाईकोर्ट की 'शर्त' बन सकती है बाधा : मीडिया रिपोर्ट
NDTV India
PNB scam: वेबसाइट की खबर के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा कि चोकसी तभी डोमिनिका लौटेगा जब कोई डॉक्टर प्रमाणित करेगा कि वह मुकदमे के लिए फिट है.चोकसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले में और वहां के एक मंत्री के उसे प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित करने के फैसले की न्यायिक समीक्षा का अनुरोध किया है.
Mehul Choksi: डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोपों में सुनवाई का सामना करने के लिए भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) डोमनिका ‘‘सिर्फ'' तभी आएगा जब डॉक्टर उसे सुनवाई में शामिल होने के लिए ‘‘स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र'' दे देंगे. मीडिया ने डोमिनिका हाईकोर्ट (Dominica High Court) से चोकसी को मिली जमानत की शर्तों का हवाला देते हुए यह खबर दी. कैरेबियाई देश से चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों को बड़ा झटका देते हुए डोमिनिका हाईकोर्ट के न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने उद्योगपति को एंटीगुआ एवं बारबुडा लौटने की इजाजत दे दी, जहां वह माउंट सेंट जॉन्स मेडिकल सेंटर में तंत्रिकारोग विशेषज्ञ हेडेन ओसबोर्न से चिकित्सकीय परामर्श ले सकेगा. चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा के नागरिक के तौर पर रह रहा है. डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन ने यह खबर दी. हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि चोकसी को उपचार में शामिल विशेषज्ञ और एंटीगुआ में अपने पते में किसी तरह के बदलाव के बारे में अदालत को सूचित करना होगा. पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों के लिए डोमिनिका हाईकोर्ट का आदेश एक बड़ा झटका (setback to Indian efforts) माना जा रहा है.More Related News