मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत, एंटिगुआ जाने की इजाजत
ABP News
डोमिनिका के आव्रजन मंत्रालय ने उसे प्रतिबंधित आव्रजक घोषित कर दिया. वह पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में वांछित है.
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट ने सोमवार को स्वास्थ्य के आधार पर जामनत देते हुए उसे एंटीगुआ जाने की इजाजत दे दी है. चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा है और वह वहां से लापता हो गया था तथा उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. डोमिनिका के आव्रजन मंत्रालय ने उसे प्रतिबंधित आव्रजक घोषित कर दिया. वह पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में वांछित है. गौरतलब है कि चोकसी, जो 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वांछित है, 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था. उसकी बड़े पैमाने पर तलाशी की गई थी. कथित तौर पर उसे 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था. चोकसी पर डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने का आरोप है.More Related News