मेहुल चोकसी केस: एंटीगुआ और वहां के PM गैस्टन ब्राउन की अजब कहानी
The Quint
Where is Antigua : मेहुल चोकसी केस: एंटीगुआ और वहां के PM गैस्टन ब्राउन की अजब कहानी Why antigua Pm Gaston Browne speaking daily on Mehul case, what are antigua citizenship rules
नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी, दाउद इब्राहिम और मेहुल चोकसी जैसे कई भगोड़े दूसरे देशों में छिपे हुए हैं. अक्सर वित्तीय अपराध के आरोपी कैरैबिआई देशों में जाकर छिप जाते हैं. मेहुल ने भी वही किया. लेकिन एंटीगुआ में अब कुछ अजब हो रहा है. पहले तो एंटीगुआ ने मेहुल को पनाह दी. तीन साल तक अपनी पनाह में रखा और अब जब वो डोमिनका में गिरफ्तार हो चुका है, एंटीगुआ के पीएम ब्राउन उसे भारत भेजने की पैरवी कर रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों हैं? इस देश के नागरिकता नियम क्या हैं?सबसे पहले पढ़िए एंटीगुआ के पीएम क्या-क्या कह चुकेएंटीगुआ न्यूज रूम के साथ हुई बातचीत में प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि ‘उसे एंटीगुआ प्रत्यर्पित न करें. उसे भारत लौटाने की जरूरत है जहां वह अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों का सामना कर सके.’एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि "हमारा देश मेहुल चोकसी को स्वीकार नहीं करेगा. उसने इस द्वीप से जा कर बड़ी गलती की है. डोमिनिका की सरकार और अधिकारी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं और हमने भारत सरकार को भी सूचित कर दिया है कि उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा."ब्राउन ने कहा, "डोमिनिका चोकसी को वापस भेजने को तैयार है मगर हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने डोमिनिका के प्रधानमंत्री और प्रशासन से अपील की है कि उसे हमारे यहां न भेजें, क्योंकि यहां बतौर नागरिक उन्हें कानूनी और संवैधानिक सुरक्षा हासिल है."पीएम ने यह भी कहा कि "हमने गुजारिश की है कि उसे हिरासत में लेकर भारत को सौंपने का इंतजाम किया जाए. मुझे नहीं लगता कि उसने डोमिनिका की नागरिकता ली है. इसलिए डोमिनिका को उनके प्रत्यर्पण में कोई दिक्कत नहीं होगी."एंटीगुआ के पीएम ने हाल ही में कहा है कि अगर मेहुल अपनी नागरिकता छोड़ता है, तो हम उसके पैसे वापस लौटा देते. लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर मेहुल चोकसी दोबारा एंटीगुआ आता है, तो उसे कानूनी मदद मिलेगी.एंटीगुआ में विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन को निशाने पर लिया था. लेकिन एंटीगुआ में खुद प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने विपक्ष पर आरोप लगा दिया और कहा कि मेहुल चोकसी उनके देश की विपक्षी पार्टियों को फंड कर रहा है. ताकि अगर वो सत्ता में आए तो उसे एंटीगुआ में रोका जा सक...More Related News