मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बारीकी से निगरानी, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
ABP News
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वो लगातार भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वह भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बारीकी से निगरानी की जा रही है. मेहुल और नीरव मोदी पर अपडेट के बारे में जानने वाले सावलों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हम दोनों मामलों में चल रही कानूनी कार्यवाही की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं" दरअसल, डोमिनिकन प्रधानमंत्री द्वारा मेहुल चोकसी के अपहरण में उनकी सरकार के दावे को खारिज करने की खबरों के बीच यह बयान जारी हुआ है. बताते चले मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हुआ और इस वक्त डोमिनिका में मुकदमे का सामना कर रहा है. भारत में 62 वर्षीय भगोड़ा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है.More Related News