
मेवे वाला हलवा और लो फंस गए विक्की कौशल! अब एक्टर को लवलेडी Katrina Kaif की तारीफ करने की डालनी पड़ेगी आदत
ABP News
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage:शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में कुछ ना कुछ बदलाव आता है. कुछ इसी तरीके के बदलाव बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ भी हो रहे हैं.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी के बाद पहली रसोई की रस्म हर किसी नई- नवेली दुल्हन के लिए बेहद खास होती है, हालांकि जब बात किसी सेलिब्रिटी की हो तो ये उम्मीद नहीं की जाती कि वो अपने ससुराल वालों के लिए कुछ बनाएंगी, ये रसोई की पहली रस्म-वस्म करते देखी जाएंगी, लेकिन बात जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हो तो फैंस कुछ और ही एक्सपेक्ट करते हैं.
कैटरीना कैफ अपनी शादी के पहले दिन से ही दुनिया को ये दिखाती आ रही हैं कि वो कौशल परिवार की बहु बनकर कितनी खुश हैं. शादी और उसके बाद की सभी तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि कैटरीना और विक्की एक दूसरें से बेहद प्यार करते हैं, ऐसे में हर एक रस्म कैट के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है. तभी तो कैटरीना कैफ ने शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली रसोई की रस्म भी पूरी कीं और हलवा बनाकर सबको खिलाया. जिसकी तस्वीर के हाल ही में कैटरीना ने अपनी स्टोरी पर भी शेयर की और लिखा कि 'मैंने बनाया, चौका चढ़ाना'