मेवात में मुसलमानों को बंदूक़ दिखाने वाले वीडियो पर बोली हरियाणा पुलिस - प्रेस रिव्यू
BBC
हरियाणा के मेवात क्षेत्र में नूंह ज़िले से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें कथित तौर पर गोरक्षक लोगों को पीटते हुए, मुसलमान महिलाओं और बच्चों को हथियार दिखाकर डराते दिख रहे हैं. पढ़ें, आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
अंग्रेजी अख़बार 'द हिंदू' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, हरियाणा के मेवात इलाक़े के नूंह से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें कथित तौर पर गोरक्षकों को लोगों को पीटते हुए, महिलाओं को गालियां देते हुए और बंदूक़ लहराकर उन्हें धमकाते हुए दिख रहे हैं.
हालांकि पुलिस अभी वीडियो की लोकेशन और सत्यता की जांच कर रही है.
नूंह के लोगों ने वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए, वीडियो में नज़र आ रहे लोगों को ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई की मांग की है.
अख़बार के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कहा कि ये घटनाएं नूंह के एक गांव में हुईं, नूंह एक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि वीडियो की सत्यता, घटनाओं के समय और जगह की पुष्टि की जा रही है.
नूंह के विधायक आफ़ताब अहमद ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि कुछ पत्रकारों ने कथित गौरक्षकों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो उनके संज्ञान में लाए हैं.