मेरे हाथ में तेरा हाथ हो… गाना गाते हुए शादी से पहले Rahul Vaidya और Disha Parmar ने लिए हैंड इम्प्रेशन्स
ABP News
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) पहुंचे हैंड इम्प्रेशन आर्टिस्ट भावना जसरा के पास जहां दोनों ने एक साथ हैंड इम्प्रेशन लिए और शादी से पहले इस पल को खास बना दिया.
Rahul Vaidya and Disha Parmar take hand impressions: 16 जुलाई को राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी में अब महज एक हफ्ता ही बचा है. जहां शादी से पहले दोनों तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं दोनों हर एक पल को यादगार भी बनाना चाहते हैं. इसलिए ये कपल पहुंचा हैंड इम्प्रेशन आर्टिस्ट भावना जसरा के पास जहां दोनों ने एक साथ हैंड इम्प्रेशन लिए और शादी से पहले इस पल को खास बना दिया. वहीं इस खास मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने होने वाली पत्नी दिशा परमार के लिए फनाह फिल्म का गाना “मेरे हाथ में तेरा हाथ हो” गाना भी गाया. जिसे सुनकर दिशा शर्माती हुई नजर आईं. इस वीडियो और कुछ तस्वीरों को भावना जसरा (Bhavna Jasra) ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. A post shared by Bhavna Jasra (@bhavnajasra)More Related News