![‘मेरे लिए बहुत बड़ी बात...’ पंजाब से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने पर राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल का जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/43457df5a24406682842feabb2d2bc1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
‘मेरे लिए बहुत बड़ी बात...’ पंजाब से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने पर राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल का जताया आभार
ABP News
राघव चढ्ढा को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है इसके अलावा वे न्यूज चैनलों में होने वाली डिबेट में वे तथ्यों पर बात करत हुए नजर आते रहे हैं.
पंजाब में राज्यसभा सदस्य के लिए नामित करने के बाद पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मैं आज अपनी मां के साथ राज्यसभा के लिए नोमिनेशन फाइल करने आया हूं. मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी का इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए शुक्रगुजार हूं.
दरअसल पंजाब में आज यानी सोमवार को राज्यसभा के पांच सीटों के नामांकन का आखिरी दिन है. इसी दौरान आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, IIT दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा के नाम की घोषणा की है. इसी लिस्ट में एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल के नाम का भी एलान किया है. इनके अलावा पार्टी ने कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किया है.