!['मेरे लिए कश्मीर प्रीमियर लीग से ज्यादा जरूरी है भारत', इस इंग्लिश क्रिकेटर ने PCB को लताडा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890789-panesar.jpg)
'मेरे लिए कश्मीर प्रीमियर लीग से ज्यादा जरूरी है भारत', इस इंग्लिश क्रिकेटर ने PCB को लताडा
Zee News
इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि उनके लिए भारत Kashmir Premier League से ज्यादा जरूरी है. बता दें कि बीसीसीआई Kashmir Premier League के विरोध में है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कश्मीर में पाक अधिकृत कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) का आयोजन करने जा रहा है. भारत और बीसीसीआई (BCCI) इस बात का विरोध कर रहे हैं. इस बात को लेकर दोनों देशों ने आईसीसी से भी शिकायत की है. दुनियाभर के खिलाड़ियों से बीसीसीआई ने कहा है कि जो भी इस लीग में खेलेगा उसे भारत का वीजा कभी नहीं मिलेगा. बता दें कि पीसीबी (PCB) ने मोंटी पनेसर (Monty Panesar) को भी केपीएल में खेलने का आमंत्रण दिया था. लेकिन उन्होंने निर्णय लिया है कि वो इस लीग में नहीं खेलेंगे. इस पर पनेसर ने एक बड़ा बयान दिया है. बीसीसीआई की सलाह पर लीग से नाम वापस लेने वाले मोंटी पनेसर ने कहा कि मेरे लिए भारत केपीएल से ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा, 'मुझे बीसीसीआई ने KPL से दूर रहने की सलाह दी. मैं अगर कश्मीर प्रीमियर लीग में खेला तो शायद मुझे भारतीय वीजा नहीं मिलेगा.'More Related News